Saturday, 18 June 2016
Wednesday, 15 June 2016
DIGITAL LOCKER में ऑनलाइन मिलेंगे आपके दस्तावेज !
अब आपको अपने जरूरी दस्तावेज साथ लेकर घूमने की जरूरत नही है! क्यों की सरकार ने एक डिजीटल लॉकर लांच कर दिया है जहां आप पासपोर्ट, जन्म प्रमाण पत्र, शैक्षणिक प्रमाण पत्र, पेन कार्ड, ड्राइविंग लाईसेन्स जैसे अहम दस्तावेजों को ऑनलाइन स्टोर कर सकते हैं!
डिजीटल लॉकर हर वो आदमी ले सकता है जिसके पास आधार कार्ड है क्यों की डिजीटल लॉकर को खोलने के लिए आपकोhttp://digitallocker.gov.in/ वेबसाइट पर जाकर अपनी ID बनानी होगी और ID बनाने के लिए आधार नंबर की जरुरत पड़ेगी इसलिए आधार कार्ड होना ज़रूरी है !इस सुविधा की खास बात ये है कि एक बार लॉकर में अपने दस्तावेज अपलोड करने के बाद आपको कहीं भी अपने सर्टिफिकेट की मूल कॉपी देने की जरूरत नहीं होगा! इसके लिए आपके डिजीटल लॉकर का लिंक ही काफी होगा!
डिजीटल लॉकर में अपलोड किया गया डाटा सुरक्षित रहेगा ऐसा सरकार का कहना है क्यों की ऑनलाइन डेटा को विदेशों के सर्वर पर नहीं रखा जायेगा !इसके आलावा सुरक्षा के लिए एक और उपाए किया गया है जिसके तहत आधार कार्ड पर दिए मोबाइल नंबर पर वन टाइम पासवर्ड आएगा जब आप अपने कंप्यूटर पर डिजीटल लॉकर में लाग इन करेंगे !
यानि जब आप http://digitallocker.gov.in/वेबसाइट पर जा के डिजिटल लाकर में लाग-इन के लिए आधार नंबर और पासवर्ड टाइप कर के इंटर दबायेंगे तो उसी समाय आप के मोबाइल पर एक कोड आएगा जिसको वेबसाइट पर डाल के इंटर दबाना होगा तब जा के आप अपने डिजिटल लाकर को खोल सकते हैं और ये प्रक्रिया हर बार दोहराई जाएगी जब भी आप अपना डिजिटल लाकर खोलेंगे !
Tuesday, 14 June 2016
कर्सर को डॉक्यूमेंट में विभिन्न स्थान पर ले जाने के लिए कीबोर्ड शॉर्टकट
कर्सर को डॉक्यूमेंट में विभिन्न स्थान पर ले जाने के लिए कीबोर्ड शॉर्टकट:
- Ctrl+Left Arrow - कर्सर को पिछले अक्षर के प्रारंभ में ले जाने के लिए
- Ctrl+Right Arrow - कर्सर को अगले अक्षर के प्रारंभ में ले जाने के लिए
- Ctrl+Up Arrow - कर्सर को पैराग्राफ के प्रारंभ में ले जाने के लिए
- Ctrl+Down Arrow - कर्सर को पैराग्राफ के अंत में ले जाने के लिए
- Home - कर्सर को मौजूदा लाइन की शुरुआत में ले जाने के लिए
- End - कर्सर को मौजूदा लाइन की अंत में ले जाएँ
- Ctrl+Home - कर्सर को पाठ प्रविष्टि क्षेत्र के शीर्ष पर ले जाने के लिए
- Ctrl+End - कर्सर पाठ प्रविष्टि क्षेत्र के नीचे ले जाएँ
- Page Up (pgup) - कर्सर को एक फ्रेम ऊपर ले जाएँ
- Page Down (pgdn) - कर्सर को एक फ्रेम नीचे ले जाएँ
Monday, 13 June 2016
Subscribe to:
Posts (Atom)